चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करेगा इसरो:अंतरिक्ष में तैनात करेगा आदित्य L-1 ऑब्जर्वेटरी,लॉन्च के चार महीने में पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट

नई दिल्ली:-इंडियन स्पेस रिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करने की तैयारी में है। इसके लिए आदित्य एल-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है, हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। … Continue reading चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करेगा इसरो:अंतरिक्ष में तैनात करेगा आदित्य L-1 ऑब्जर्वेटरी,लॉन्च के चार महीने में पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट