जयपुर-
ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये हीरालाल मेघवाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी प्रथम, जिला उदयपुर को परिवादी से 2 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि निलम्बित राशन केन्द्र लाईसेंस के बहाली आदेश की कॉपी देने की एवज में हीरालाल मेघवाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी प्रथम, जिला
उदयपुर द्वारा 2 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया । पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये हीरालाल मेघवाल पुत्र केवला मेघवाल निवासी ए-1 प्रोविजन स्टोर के सामने, शोभागपुरा, पुलिस थाना सुखेर को को परिवादी से 1 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 1 हजार रूपये की रिश्वत राशि वसूल की जा चुकी थी । एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।