चुनावी कार्यों में कोताही बरतने पर 4 बीएलओ सस्पेंड, उपखंड अधिकारी जयंत कुमार ने किया नि लंबित

Uncategorized

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट:-

खबर जयपुर जिले के सांभर उपखंड क्षेत्र में कार्यरत 4 बीएलओ को किया निलंबित।

जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों में नवीन नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया के अनुसार कार्य करने का आदेश दिया गया हुआ था, उसके तहत सांभर उपखंड अधिकारी जयंत कुमार चौधरी,व सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा ने उपखंड क्षेत्र में कार्य कर रहे बीएलओ की मीटिंग लेते हुए अति शीघ्र अपने अपने क्षेत्र में नाम जोड़ने एवं हटाने के संबंध में प्रगति रिपोर्ट देने की आदेश दिए गए थे,जिसके बावजूद भी भाग संख्या 153 के बीएलओ ओंकार लाल नायक अध्यापक सांभर लेक, भाग संख्या 69 बीएलओ वासुदेव चारण अध्यापक मुंडिया गढ़, भाग संख्या 85 बीएलओ हरी प्रसाद वर्मा रामजी पुरा कला, के साथ-साथ भाग संख्या 123 के बीएलओ रमेश कुमार नारोलिया सिनोदिया को नियमानुसार कार्य नहीं करने वह प्रगति रिपोर्ट नहीं देने पर आज सांभर उपखंड अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक निलंबित करते हुए निलंबन काल में मुख्यालय निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र सांभर लेक मैं उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है।

वाइट:-सांभर उपखंड अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि माननीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया को लेकर समस्त बीएलओ की मीटिंग लेते हुए अति शीघ्र कार्य करते हुए अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए थे लेकिन 4 बीएलओ द्वारा आदेशों की अवहेलना कर प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं करने पर निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *