लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट
सांभर साल्ट कंपनी द्वारा 15 दिन पूर्व बनाई दीवार को आज तोड़ने पहुंचा पालिका प्रशासन व साल्ट कंपनी के सुरक्षाकर्मी के बीच हुई तनातनी हो गई, विवाद बढ़ता देख सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने दोनों अधिकारियों के बीच बातचीत से मामला सुलझाने की सलाह देकर मामला शांत कराया, मौके से नगरपालिका के अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे जत्थे को वापस रवाना किया , नगर पालिका के आर आई विनोद पारीक ने बताया वर्तमान में यह भूमि नगरपालिका के खाते में बोल रही है जिस पर सांभर साल्ट ने दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया, इस अतिक्रमण को तोड़ने के लिए अधिशासी अधिकारी के आदेश से हम लोग यहां आए हैं । सांभर साल्ट के जीएम रक्षपाल सिंह ने बताया पिछले 100 वर्षों से सांभर साल्ट कंपनी इस भूमि का उपयोग कर रही है जिस पर हमने 15 दिन पूर्व ही दीवार लगाई है , गलती से इस भूमि का खसरा सांभर नगरपालिका के खाते मे इंद्राज हो गया जिसका विवाद हाईकोर्ट में लंबित है।
अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे ट्रैक्टर जेसीबी को सांभर साल्ट के सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया , जी एम ने कहा नगर पालिका का ट्रैक्टर बिना नंबर व रजिस्ट्रेशन के रोड पर चल रहा है जिसका ना तो कोई बीमा है ना ही ड्राइवर के पास लाइसेंस , पुलिस में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।