जयपुर DRM श्रीनरेंद्र ने रेलवे द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया

Rajasthan

रे लवे अस्पताल में चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित , DRM ने चिकित्सा शिविर में व्यवस्थाए देखने के साथ स्वयं तथा अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण क रवाया।

लक्ष्मीकांत शर्मा  

जयपुर : फुलेरा के रेलवे कालोनी स्थित रेलवे चिकित्सा इकाई पर आज रेलवे द्वारा निशुल्क मेगा सुपर मल्टीस्पेश्यलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं मेडिकल डिपार्टमेंट व जयपुर रेल मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । चिकित्सा शिविर का जयपुर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीनरेन्द्र ने फीता काटकर शुभारंभ किया । शिविर में DRM श्रीनरेंद्र,ADRM मनीष कुमार गोयल सहित अधिकारीयो ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच कराई । आयोजित शिविर में फिजीशियन , हृदय रोग , एंड्रोक्राईनोलॉलिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट , प्रसूति एवं स्त्रीरोग , मनोरोग , त्वचा रोग विशेषज्ञों की ओर से सेवाएं दी जा रही है साथ ही शिविर के दौरान निशुल्क परामर्श , ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर , ईसीजी व महिलाओं में बच्चेदानी के कैंसर की जांच भी की गई , शिविर में सैकड़ों रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

इस अवसर पर डीआरएम नरेंद्र ने कहा रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों को काम के बोझ के चलते हैं स्वयं तथा परिवार के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति समय नहीं दे पाते हैं इसीलिए रेलवे ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर कर्मचारियों को फिट रखने का बीड़ा उठाया है आगे इंग्लिश में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *