लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट:-
जयपुर डीआरएम नरेंद्र ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा रनिंग रूम में आज सब्सिडाइज्ड मील का शुभारंभ किया, डीआरएम ने स्टाफ के साथ खाना खाकर खाने की गुणवत्ता भी जांची।
रेलवे द्वारा स्टॉफ को रियायती दरों पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे स्टाफ को खाने के 5 रुपये देने होंगे। डीआरएम ने बताया की सब्सिडाइज्ड मील की उपलब्धता के बाद रनिंग स्टाफ को स्वयं के राशन की आवश्यकता नही रहेगी जिससे रनिंग स्टॉफ को आराम करने के लिए अधिक समय मिलेगा। इसी के साथ अन्य सुविधाएं जैसे रोजमर्रा के समान,सेविंग किट,साबुन,दूध,छाछ आदि भी उपलब्ध होंगे। स्टाफ द्वारा स्वयं की आवश्यकता अनुसार पेमेंट कर लीया जा सकेगा। रनिंग स्टाफ को बेहतर सुविधाएं और ट्रैन संचालन से पूर्व पूर्ण आराम प्रदान करना मंडल रेल प्रबंधन की प्राथमिकताओं में शामिल है।