जयपुर : ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हरिशंकर ग्राम विकास अधिकारी भीलवाड़ा व दलाल राम कुंवार को परिवादी से 24 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि
ए.सी.बी. की भीलवाड़ा प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुश्तैनी
जमीन के पट्टे जारी करने एवं उनकी रजिस्ट्री करवाने की एवज में हरिशंकर ग्राम
विकास अधिकारी द्वारा 24 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है ।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की भीलवाड़ा प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक नरसीलाल मीणा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये हरिशंकर पुत्र गणपत लाल निवासी तेजाजी का चौक, हुरड़ा, जिला भीलवाड़ा हाल ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत ऊखलिया, पं.स. हुरडा, जिला भीलवाडा को उसके दलाल राम कुंवार पुत्र उगमाराम निवासी जूनी खेड़ा, पं.स. हुरड़ा, जिला भीलवाड़ा ( प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 24 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों स पूछताछ जारी है।