महाराष्ट्र ने दावोस में किए 1.37 लाख करोड़ रुपये के MOU पर हस्ताक्षर:-CM शिंदे

National

मुंबई: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक से इतर महाराष्ट्र ने वैश्विक निवेशकों के साथ 1.37 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है

महाराष्ट्र में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने दावोस गए शिंदे ने कहा कि इससे राज्य में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि ये ‘एमओयू सिर्फ कागज’ पर नहीं रहेंगे.’

भारत का प्रभाव दावोस में भी अनुभव किया जा रहा:
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि यह एमओयू उच्च प्रौद्योगिकी वाली अवसंरचना, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, इस्पात निर्माण और कृषि खाद्यान प्रसंस्करण के क्षेत्रों में किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी निवेशकों से ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ में निवेश करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत का प्रभाव दावोस में भी अनुभव किया जा रहा है. उन्होंने अपनी यात्रा को सफल बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *