रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योज ना में जयपुर मंडल के 15 स्टेशनों को आधुनिक बनान े की नीति , योजना को लेकर डीआरएम नरेंद्र ने जन प्रतिनिधियों से की चर्चा

Uncategorized

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट:-

फुलेरा जंक्शन पर जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र नें रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में जयपुर मंडल के 15 स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति पर जनप्रतिनिधियों, दैनिक रेलयात्री संघ अध्यक्ष, मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक – मुकेश सैनी व मंडल के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में वृस्तित जानकारी देते हुए डीआरएम ने कहा स्टेशनों पर नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत,यात्रीभार को देखते हुए,15 स्टेशन चुने गए हैं। जिसमें फुलेरा राजगढ़ ,बांदीकुई,दौसा ,खैरथल, नरैना,आसलपुर जोबनेर, रींगस,नीम का थाना,सीकर, फतेहपुर शेखावटी,नारनौल, झुंझुनूं,अलवर,रेवाड़ी स्टेशन है। इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के संबंध में जयपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति द्वारा दौरा किया जा रहा है। बताया समिति को रेलयात्री,व्यापार मंडल के सदस्य मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य , पैसेन्जर एसोसिएशन्स,रेलयात्री संघ के सदस्यों द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अपने सुझाव दे सकते है।

रेलमंत्रालय द्वारा आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के लिए आधुनिकीकरण की नई योजना विकसित की है। इस योजना में रेलमंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। जिसका का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणबद्ध मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *