विधायक निर्मल कुमावत के मुख्य आतिथ्य में राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक स्कूल में 2 कक्षा क क्षों का शिलान्यास व विधायक कोष से एक कक्षा क क्ष निर्माण की घोषणा

Rajasthan

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट

सांभर की राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मे आज विधायक निर्मल कुमावत के मुख्य आतिथ्य में दो नवीन कक्षा कक्षों की आधारशिला रखी गई , तथा विधायक कोष से एक कक्षा कक्ष निर्माण कराने की घोषणा भी की गई हैं , विद्यालय में अधिक नामांकन से कक्षा कक्षों की कमी पड़ रही थी जिसके मद्देनजर नागरिक विकास समिति के माध्यम से सांभर सेवा क्लब ट्रस्ट कोलकाता द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से दो कमरे मय बरामदा का निर्माण किया जाएगा , जिसका आज शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया |

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत रहे शिलान्यासकर्ता सांभर सेवा क्लब ट्रस्ट कोलकाता के पूर्व सचिव रमेश चंद मांधना एवं अध्यक्षता नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल गट्टानी, सचिव जितेंद्र डांगरा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया | विधायक निर्मल कुमावत के द्वारा विद्यालय में विधायक कोष से एक कक्षा कक्ष निर्माण करने की घोषणा की गई | साथ ही स्वर्गीय श्री त्रिलोक चंद डांगरा की स्मृति में 50 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए | प्रधानाचार्य टीकम चन्द मालाकार के द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों और अतिथियों का इस पावन कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया | विद्यालय निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों व व्यवस्थाओं की सराहना की गई |

इस दौरान गणमान्य नागरिकों में अरुण कुमार शर्मा, शिवरतन मोहता, श्याम कालानी, आभा शर्मा, अमित शर्मा, शेरसिंह बारहठ, नितेश गोयल, परमानंद पाराशर, ठेकेदार नरेंद्र कुमावत सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *