झूंझुनूं:- सिक्किम के जेमा हादसे में सेना के 16 जवानों में झूंझुनूं का भी एक लाल शहीद हुआ है। वही एक अन्य घायल हो गया।
पचेरी थाना इलाके के माजरी गांव निवासी लांस नायक मनोज कुमार यादव इस दर्दनाक हादसे में शहीद हुआ है। प्राथिव शरीर रविवार- सोमवार तक आने की संभावना है। वही सूरजगढ़ के बिजौली गांव के आनन्द कुमार के घायल होने की जानकारी है।
हादसे के बाद बीती रात कई जगह कैंडल जलाकर श्रदांजलि दी गई। भाजपा यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ समेत रिटायर्ड फौजी , यूवाओं आदि ने दो मिनिट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
विदित हो कि सेना का वाहन शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में एक तीखे मोड़ पर फिसल कर सीधे खाई में जा गिरा। इस वाहन के साथ आर्मी के दो वैन और थे। हादसे में 16जवान शहीद हो गए। जिसे लेकर हर कोई गमजदा है। कैंडल मार्च में भाजपा यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ के अलावा
कैप्टन रामस्वरूप, हवलदार सहीराम डूडी, हवलदार सुरेश जाखड़, हवलदार सचिव नेमीचंद कुलहरी, कैप्टन किशन सिंह, संदीप मांठ, सुभाष माहिच, कैप्टन खेमचंद, राधेश्याम गोदारा, प्रमोद खेदड़, मनीष जांगीड़, हरिसिंह आदि मौजूद रहे।