यश टांक
उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं)
थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल के रिटायर्ड होने के बाद पहली बार गांव रघुनाथपुरा आने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस दौरान उनके भाई बसन्त रेप्सवाल का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया।
गांव के चौक में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उन्हें साफा , माला पहना कर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में महिला ,पुरूष , बच्चें – यूवा हर कोई भागीदार बने।
इससे पहले केके रेप्सवाल ने पोषाणा गांव पहुंचकर शहीद प्रतिमाओं व रघुनाथपुरा गांव में शहीद शंकर सिंह के शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांव के लोगों ने जनरल को फूलों से सजी खुली जीप में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ गांव के मुख्य चौक लेकर पहुंचे।
स्वागत समारोह में उनके छोटे भाई सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पद पर कार्यरत बसंत कुमार रेपस्वाल का भी अभिनंदन किया।
समारोह में वक्ताओं ने सेना में रहते हुए लेफ्टिनेंट जनरल केके रेपसवाल के राष्ट्र सेवा के कार्यों को सराहा। गुढ़ा में सैनिकों के लिए सीएसडी केंटीन खुलवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान को भी सराहा।
इस मौके पर आयोजक समाजसेवी महेंद्र रेपस्वाल और रोहिताश्व गोदारा भोड़की , पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी, अमित ढेवा पोषाणा, अर्जुनराम रेपस्वाल, शिवदान रेपस्वाल, सुभाष नटवाडिया, प्रह्लाद मीणा, जयचंद रेपस्वाल, कमलेश मंडीवाल, मूलचंद मंडीवाल, विजयसिंह रेपस्वाल, विनोद चौधरी, शीशराम रेपस्वाल, श्रीचंद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सतपाल मावलिया, राजेंद्र सोनी, बजरंग लाल सैन, संजय रेप्सवाल आदि मौजूद रहे।