यश टांक
झूंझुनूं :- मिनी गोल्फ फेडरेशन इंडिया द्वारा मिनी गोल्फ राजस्थान द्वारा झूंझुनूं के बड़ागांव में हुई 8वी नेशनल महिला-पुरूष जूनियर सीनियर प्रतियोगिता गोमती देवी कॉलेज में बने कोर्स पर सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 20 राज्यों से आये करीब 700 से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से अगस्त माह में स्वीडन में होने वर्ल्ड कप मिनी गोल्फ के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम को अब केम्प लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राजस्थान मिनी गोल्फ एसोसिएशन के सेकेट्री डॉक्टर शहजाद सिंह शेखावत
ने बताया कि मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रसीडेंट पूर्व विधायक सुधाकर कोहले महाराष्ट्र , राजस्थान के जोइण्ट सेकेट्री डॉ. पवित्र सिंह जयपुर,राजस्थान मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण माथुर, मिनी गोल्फ ऑफ इंडिया के टैक्निकल चेयरमेन राजेश शेंडेकर,
पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व इंडिया मिनी गोल्फ के जनरल सेकेट्री अमरावती महाराष्ट्र से डॉक्टर सूरज सिंह योटिकार आदि ने भारतीय टीम का चयन किया। चयनित टीम का जयपुर , नागपुर व अहमदाबाद में तीन अलग अलग प्रशिक्षण शिविर होंगे इसके बाद इनमें से अंतिम 18 खिलाड़ियों का चयन होगा जो स्वीडन में वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे। बड़ागांव की गोमती देवी कॉलेज में हुए समारोह के फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा प्रोफेसर डॉक्टर सुमन कुमार शर्मा जयपुर , एडीएम जेपी गोड , एडीईओ प्रमोद आबूसरिया , यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीन्द्र मुंड , निजी कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवरंग सिंह चौधरी आदि रहे। बड़ागांव की गोमती देवी कॉलेज में हुए आयोजन के लिए ट्रस्ट की ओर से डायरेक्टर चंदू शर्मा अथितियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। देशभर से आये 52 ने गोल्ड , 52 ने सिल्वर व 104 खिलाड़ियों ने ब्रोंज मेडल जीता।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय पुरुष टीम :- छत्तीसगढ़ से भूपेंद्र प्रसाद , दिग्विजय सिंह , हंसुमन शर्मा , हर्ष दुबे , नील सागर पटेल व सुनील चौधरी , महाराष्ट्र से सुमित सरकते ,निन्दान्द निमगड़े , सुधीर सुहागपुरी व मीत लखानी , गुजरात से ब्रजेश , महावीर व हर्ष , एमपी से कर्ण , अर्पित , सन्दीप व बॉबी , दिल्ली से यश सन्दीप , पृत्वी चौधरी व जयदीप सिंह का चयन हुई है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम :- महाराष्ट्र से ईशा दबलिया ,कंचन , पायल , पल्लवी , दिया , अश्वनी , स्वेता व मानसा शाह , उत्तराखंड से शिवानी , कशिश , आकांक्षा व दिव्या एमपी से पीताम्बरी , कनक , अंजू व लक्षिता , छतीसगढ़ से वंदना , शिवानी , सीमा व प्रेरणा , राजस्थान से ऋचा सिंह , निशु व मनीषा का चयन हुआ है।