जालंधर में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10वीं कक्षा के एक नाबालिग को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 10 देसी पिस्तौल बरामद की हैं। आरोपी जालंधर के कोट मोहल्ला का रहने वाला है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध देसी कट्टे बनाने और उनकी सप्लाई करने में शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को घास मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि वह लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
ऑनलाइन सीखी पिस्तौल बनाने की तकनीक
पुलिस ने आरोपी के पास से 10 देसी पिस्तौल, एक लोहा काटने वाली मशीन, एक ड्रिल मशीन और अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी भी जब्त की गई है। जांच में पता चला है कि नाबालिग ने इंटरनेट के जरिए पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग ली थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि हथियारों की सप्लाई किन लोगों तक पहुंच रही थी।