उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)
स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा के विकास के दावों की सोमवार को पोल खुल गई। सरकारी अस्पताल में जब बेसुध छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया, तब पोल खुली औऱ सामने आया कि अस्पताल में फिजिशियन तक नहीं है।
दरअसल कस्बे की ग्रीन फ्लॉवर स्कूल में सोमवार को साइंस लैब में गैस रिसाव होने से 10 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। छात्राओं को उदयपुरवाटी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां से 2 छात्राओं को सीकर रेफर किया गया है।
स्कूल क्लास 8वीं और 12वीं के साइंस प्रैक्टिकल चल रहे थे। इस दौरान गैस का रिसाव होने से छात्राओ को असर होकर बेसुध हो गई।
उदयपुरवाटी के सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.45 बजे बजे कुछ टीचर स्कूली छात्राओं को लेकर आए थे। छात्राओं को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। स्थिति को देखते हुए तुरंत पूरी टीम को अलर्ट कर दिया व इलाज शुरू कर दिया। दो बच्चियों की हालत ठीक नहीं लगी तो सीकर रेफर कर दिया।
स्टेट हाइवे पर अस्पताल – मंत्री का दावा विकास का लेकिन फिजीशियन ही नहीं
उदयपुरवाटी का सरकारी अस्पताल स्टेट हाइवे पर है। मंत्री गुढा के विकास के दावों की सोमवार को पोल खुल गई। यहाँ फिजीशियन नहीं होने की वजह से बच्चियों के इलाज के लिए नवलगढ़ से डॉक्टर्स की टीम बुलाई गई।
क्या है पूरा मामला
ग्रीन फ्लॉवर स्कूल में तीसरे पीरियड में साइंस प्रैक्टिकल के दौरान लैब के बाहर अजीब बदबू फैलने लगी। ये गंध इतनी तीखी की इसका असर फैलता ही गया और 10 छात्राएं चपेट में आकर बेसुध हो गई। छात्रा रितु पुत्री जगदीश और विशाखा पुत्री राजेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया। थोड़ी देर में नवलगढ़ से डॉक्टर किशोर कुमार शर्मा और डॉ. संदीप चौधरी की टीम भी पहुंच गई। करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।
ये छात्राएं है डॉक्टर्स की निगरानी में
बेसुध हुई छात्राओं को अगले 24घण्टे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेगी जिससे उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। उनमें
विशाखा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद कक्षा नौ, कशिश पुत्री राजेन्द्र प्रसाद कक्षा नौ, ऋषिका पुत्री लालाराम कक्षा आठ, रितु पुत्री जगदीश कक्षा नौ, संयिता पुत्री रवि कुमार, कक्षा नौ, पूजा पुत्री महेश कक्षा नौ, प्रियंका पुत्री बाबूलाल कक्षा नौ, प्रियंका पुत्री हीरालाल कक्षा आठ, पूजा पुत्री बहादूरमल कक्षा आठ, पूजा आदि को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें विशाखा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद, रितु पुत्री जगदीश और पूजा पुत्री बहादूरमल को सीकर रैफर किया गया है।
इनका कहना है
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की टीम न होना इस बात का प्रमाण है कि यहां मंत्री गुढा के विकास के दावे झूठे है।
शुभकरण चौधरी , पूर्व विधायक उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं)
नवलगढ से डॉक्टर्स की टीम समय से नहीं पहुंचती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी, ईश्वर की मेहरबानी है कि सब ठीक रहा, मंत्री राजेन्द्र गुढा की झूठ और विकास के दावे की पोल खुल रही है।
सन्दीप सैनी , यूवा नेता उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं)