नए साल के जश्न में न्यू ऑरलियन्स में ट्रक से हमला,10 की मौत,35 घायल

Breaking-News International


न्यू ऑरलियन्स:-अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक जनवरी को एक शख्स ने अपनी पिकअप ट्रक भीड़ पर चढ़ा दी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए।

यह घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे (न्यू ऑरलियन्स समयानुसार रात 3:15 बजे) हुई। शहर की सबसे व्यस्त बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। अचानक, एक ट्रक भीड़ को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

हमलावर ने ट्रक से उतरकर की फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। कुछ लोग ट्रक की टक्कर से दूर जा गिरे। इसके बाद हमलावर ट्रक से उतरा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुठभेड़ में हमलावर की मौत हो गई है।

हमले को जानबूझकर अंजाम देने का संदेह

ABC न्यूज के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि यह हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना ने नए साल के जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया। पुलिस ने घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया है और मामले की जांच जारी है।

मेयर और FBI के बयान

बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इस घटना को ‘आतंकी हमला’ बताया। हालांकि, कुछ देर बाद FBI ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार कर दिया। FBI ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है, जैसे वे किसी आतंकी घटना में करते हैं।

यह घटना न्यू ऑरलियन्स के लिए एक काले दिन के रूप में दर्ज हो गई है, जहां उत्सव के बीच निर्दोष लोग हिंसा का शिकार हो गए।