राजस्थान:सब-इंस्पेक्टर पेपरलीक मामले में 11 ट्रेनी एसआई सस्पेंड,48 घंटे की पुलिस हिरासत के बाद कार्रवाई

Jaipur Rajasthan

राजस्थान में 2021 के सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपरलीक मामले में 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। ये सभी हाल ही में जिलों में फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजे गए थे। इन पर पहले से ही पेपरलीक मामले में आरोप हैं और ये पुलिस हिरासत में भी रह चुके हैं।

पेपरलीक के आरोपियों पर कार्रवाई

चार दिन पहले पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार ने 25 ट्रेनी एसआई को जिलों में पोस्टिंग का आदेश जारी किया था। शनिवार को जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के आईजी ने इनमें से 11 एसआई को निलंबित कर दिया।

कानून के तहत कार्रवाई

राजस्थान सिविल सर्विस (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स, 1958 के अनुसार, अगर कोई सरकारी कर्मचारी 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहता है, तो उसे सस्पेंड किया जाता है। इसी नियम के तहत जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने तीन, उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीना ने पांच और कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने तीन ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया।

पेपरलीक मामले का अब तक का घटनाक्रम

  • इस पेपरलीक मामले में अब तक 45 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से 25 को जमानत मिल चुकी है।
  • छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो चयनित तो हुए थे लेकिन जॉइन नहीं किया।
  • पुलिस मुख्यालय ने मई 2023 में विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन हरी झंडी के इंतजार में यह रुकी हुई थी।

फील्ड ट्रेनिंग पर रोक की चुनौती

पेपरलीक मामले में ट्रेनी एसआई को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने के पुलिस मुख्यालय के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होनी है।