राजस्थान : 4 सड़क दुर्घटनाओं में 12 की मौत

News Rajasthan Uncategorized

टोंक-जयपुर कोटा नेशनल हाइवे स्थित बाड़ा चौराहे पर तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति-पत्नी सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई जिसे सूचना पर पहुची टोंक सदर थाना पुलिस ने सआदत अस्पताल की मोर्चरी रखवाया जहां मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिए सीओ सिटी सलेह मौहम्मद ने बताया कि बाइक सवार तीनो मृतक पालड़ी गांव के रहने वाले है ये सभी अपने गांव से हाइवे पर जैसे चढ़े तभी अचानक कोटा की तरफ से तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला उछल कर गिर पड़ी वही बस अनियंत्रित होकर दूसरी साइड बाइक को घसीटते हुए ले गई जिससे बाइक सवार कुचलने से निधन हो गया

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर टैक्सी और टैंकर की भिड़ंत में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। दो की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरे ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रोमा सेंटर में भारी भीड़ उमड़ गई है।

देशनोक निवासी सुंदरलाल भूरा और उनकी पत्नी राजूदेवी अपने परिजनों के साथ टैक्सी में जा रहे थे कि सामने से आ रहे एक टैंकर ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। इनके साथ ही सफर कर रहे परिवार के एक अन्य सदस्य झंवरलाल जैन की भी मौत हो गई है। तीनों देशनोक के रहने वाले हैं। वहीं एक अन्य सदस्य निकिता भूरा पुत्री शिखर भूरा इस हादसे में गंभीर घायल हो गई है। टैक्सी चालक को भी गंभीर चोट आई है। इन दोनों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। एक्सीडेंट होते ही इस व्यस्ततम मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

झुंझुनू के बीहड़ के पास भीषण सड़क हादसे मे दो कार चालकों की मौत हो गई।
झुंझुनू से जा रही एक प्राइवेट बस ने कार को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें  एक युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं चालक कार में फंस कर रह गया। सूचना पर सदर पुलिस, डिप्टी शंकरलाल छाबा शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा, बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
फिलहाल दोनों के शवों को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है।

·        झुंझुनूं के नवलगढ़ से खबर   .. ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत  .. दोनों बाइक सवार महिला-पुरुष बताए जा रहे पति-पत्नी .. गोठड़ा-झाझड़ मार्ग पर हुआ हादसा  .. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

·        कोटा : सड़क दुर्घटना में 2 स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत .. बाइक सवार स्टूडेन्ट्स को पिकअप ने मारी टक्कर .. खेत से लौटते समय के. पाटन रोड पर हादसे का शिकार हुये बाइक सवार,  गिरधरपुरा निवासी मृतक अंकित और धीरज बताये जा रहे चचेरे भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *