राजस्थान ब्राह्मण महासभा,वैशाली नगर द्वारा शैल्बी हॉस्पिटल के कैंप में 125 महासभा के वरिष्ठ सदस्य,पदाधिकारियों ने निशुल्क ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,ईसीजी एवं बीएमडी जांचे करवाई

Jaipur

जयपुर:-राजस्थान ब्राह्मण महासभा, वैशाली नगर द्वारा शैल्बी हॉस्पिटल,चित्रकूट सेक्टर-3,जयपुर में आयोजित मेडिकल कैंप दिनांक 21 मई 2023 को संपन्न हुआ। 

मेडिकल कैंप में शैल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने विभिन्न तरह की बीमारियों के बारे में चर्चा की एवं उनसे निवारण के उपाय व खानपान से संबंधित उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान शैल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निरंजन सिंह (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ पंकज गुलाटी (वरिष्ठ अस्थमा एवं श्वास विशेषज्ञ), डॉ. अंकित गुप्ता (ह्रदय विशेषज्ञ), डॉ. अभिषेक गुप्ता (ऑर्थो एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ), डॉ. निधि काबरा (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने भाग लिया। शिविर के दौरान 125 के लगभग महासभा के वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारियों एवं अन्यों ने निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी एवं बीएमडी जांचे करवाई।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी लोकेंद्र शर्मा एवं रमेश ओझा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, वैशाली नगर के वरिष्ठ सदस्य  हरिकिशन शर्मा, हरिहर शर्मा, अरुण शर्मा, आचार्य कृष्ण भारद्वाज, छैल बिहारी शर्मा, वाजपेयी,  डॉ. हेमंत, अनिल जी एवं महिला टीम से श्रीमती सुशीला शर्मा, मंजू शर्मा, माया शर्मा, मीनू सारस्वत, जयपुर महानगर के युवा टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील सारस्वत एवं सारस्वत समाज जयपुर के महामंत्री सुरेश सारस्वत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं आगंतुकों को धन्यवाद शैल्बी हॉस्पिटल के संजय मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश ओझा द्वारा किया गया।