जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, एडमिट कार्ड, साइन किए हुए चेक, वाई-फाई राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह ऑनलाइन परीक्षा के दौरान स्क्रीन शेयरिंग ऐप का उपयोग कर नकल करवा रहा था। मामले में पेपर लीक की भी आशंका जताई गई है। आरोपियों ने रेलवे और एएसआई प्रमोशन टेस्ट समेत कई अन्य परीक्षाओं में नकल कराने की बात स्वीकार की है।
कैसे चल रहा था नेटवर्क
मुख्य आरोपी संदीप कुमार ने खुलासा किया कि उसने 2022 में शास्त्री नगर, जयपुर में एक ऑनलाइन परीक्षा सेंटर शुरू किया था। धीरे-धीरे वह अन्य संदिग्धों के संपर्क में आया। परीक्षा के लिए हर छात्र से ₹50,000 एडवांस लिए जाते थे।
कई उपकरण और नकदी बरामद
पुलिस ने रेड के दौरान ₹1.68 लाख नकद, लैपटॉप, प्रिंटर, साइन किए हुए चेक और अन्य उपकरण जब्त किए। गिरोह ने हाल ही में आयोजित एग्रीकल्चर ट्रेनी परीक्षा में 8 छात्रों को नकल करवाई थी।
पुलिस की कार्रवाई
जयपुर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त अभियान में शास्त्री नगर, चित्रकूट और वैशाली नगर के छह परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी रेलवे और आरपीएफ परीक्षाओं में नकल करवाई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में संदीप कुमार, बलबीर, कश्मीर झांझडिया, नितेश कुमार, सुमित सिंह, और अन्य शामिल हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी जांच कर रही है।