कोलिहान खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए 14 लोग,एक की मौत

Front-Page Jaipur Rajasthan

खेतड़ी(नीमकाथाना):-खेतड़ी कॉपर में मंगलवार को हुए लिफ्ट गिरने के हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया. बताया गया कि खदान से सभी 14 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद मंगलवार देर रात को एसडीआरएफ की टीम खेतड़ी पहुंची थी, जहां बचाव कार्य में एसडीआरएफ की टीम ने NDRF की टीम की मदद की. गौरतलब है कि झुंझुनू जिले की खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की इस माइंस को एशिया के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है. हादसे के बाद से जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा, एसपी प्रवीण कुमार नायक नुनावत, CMHO विनय गहलावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर कमान संभाले रहे. वहीं, विधायक धर्मपाल गुर्जर और एसडीएम सविता शर्मा भी मौके पर डटे रहे.

14 को किया रेस्क्यू : खेतड़ी कॉपर में बचाव कार्य में लगी टीमों ने खदान में फंसे 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. उप महाप्रबंधक एके शर्मा, प्रबंधक प्रीतम सिंह और हरसीराम को कोलिहान खदान से सकुशल बाहर निकाला गया. मेडिकल टीम के हैड डॉ. महेंद्र सैनी और डॉ. प्रवीण शर्मा ने इसकी पुष्टि की. वहीं, तीनों को जयपुर रेफर किया गया है. गौरतलब है कि कल रात 8.10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई थी, जिसके बाद 1875 फीट गहराई में 14 लोग फंस गए थे. उनके लिए रात में दवाइयां-फूड पैकेट भेजे गए. खदान की लिफ्ट में फंसे लोगों में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम और KCC के बड़े अधिकारी शामिल थे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी की दुआ:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया और कहा कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और बचाव अभियान के साथ ही प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लिखा कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की खबर चिंताजनक है. इस खदान में कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी खबर है. मैं सरकार और प्रशासन से आग्रह करता हूं कि बचाव राहत कार्यों को शीघ्रता से किया जाए, ताकि खदान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सके. पायलट ने कहा कि लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों की कुशलता की मैं कामना करता हूं.