जयपुर:-राजस्थान संयुक्त सरपंच संघर्ष समिति के संयोजक बंशीधर गढ़वाल ने 15 मई को जयपुर शहीद स्मारक पर प्रदेश के 15 हजार सरपंच अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देंगे। धरने के बाद सरपंच रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और अपनी मांग का ज्ञापन देंगे।
20 अप्रैल से सरपंच अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरपंच सीएम अशोक गहलोत,मंत्री और विधायकों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सरपंच और सरकार के बीच विवाद और गहरा होने वाला है। सरपंचों की हड़ताल के चलते गांव में विकास काम पूरी तरह से ठप है ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाते हुए इसमें कोई न कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जानी चाहिए।