51 साल में पहली बार वर्ल्ड कप 2 शहरों में:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा- वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दिए जाएंगे 1-1 करोड़ रुपये

Front-Page Sports

भुवनेश्वर :- दुनियाभर के 288 सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी 13 जनवरी से ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में टर्फ पर अपना जौहर दिखाएंगे। 15वें हॉकी वर्ल्ड कप के लिए ये दोनों शहर पूरी तरह से तैयार हैं और 16 टीमों की मेजबानी करेंगे। पहली बार वर्ल्ड कप दो शहरों में होगा। 29 जनवरी तक होने वाले वर्ल्ड कप के 44 मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम सिर्फ एक बार 1975 में वर्ल्ड चैम्पियन बन सकी है। 2018 में पिछला वर्ल्ड कप भी भारत में खेला गया था, तब बेल्जियम विजेता बना था। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना अभियान 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को वेल्स से भिड़ेगी।

वही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि अगर भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल होती है, तो प्रत्येक खिलाड़ी को ओडिशा सरकार 1-1 करोड़ रुपए देगी।

टीमों को 4 ग्रुप में बांटा, हर ग्रुप से टॉप टीम क्वार्टर फाइनल में
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें दूसरे ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों से क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्रॉसओवर, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, तीसरे-चौथे स्थान का मुकाबला और फाइनल मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में होगा।

सबसे सफल टीम पाकिस्तान क्वालिफाई ही नहीं कर सकी
हॉकी वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान है, जो चार बार चैम्पियन और दो बार रनरअप रही है। लेकिन टीम इस बार क्वालिफाई ही नहीं कर सकी। पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी हॉकी खेलने वाले एशियन देश वर्ल्ड कप में नजर आएंगे I

भारत के पास क्वालिटी प्लेयर, जिता सकते हैं ट्रॉफी
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की कहते हैं, ‘भारतीय टीम में क्वालिटी प्लेयर हैं, जो देश को खिताब दिला सकते हैं। टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। हाल के सालों में टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे सभी खुश हैं। मुझे विश्वास है कि वे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

ओपनिंग में रणवीर और कोरियन बैंड की परफॉर्मेंस
ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन की परफॉर्मेंस होगी।

खेलगांव में प्रैक्टिस एरिना; हाइड्रोथैरेपी व स्विमिंग पूल भी
खिलाड़ियों के रुकने के लिए खेलगांव बनाया है, जहां पर प्रैक्टिस एरिना भी है। सीनियर अधिकारी कहते हैं- यहां अत्याधुनिक उपकरणों वाले जिम के साथ-साथ हाइड्रोथैरेपी और स्विमिंग पूल भी है। इस बीच, ओडिशा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वर्ल्ड कप के दौरान राउरकेला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अस्थाई रूप से फैक्टरी बंद करने के लिए तैयार है। बोर्ड जनवरी में 21 स्पंज आयरन फैसिलिटी को अस्थाई रूप से बंद करेगा। 21 हजार की क्षमता वाले नए बने बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे। सरकार ने सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। होटलों में कड़ी सुरक्षा होगी और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, शहर को खूबसूरत बनाने 51 मूर्तियां लगाई गई हैं, जो पत्थर, स्क्रैप व अन्य चीजों से बनाई गई हैं। कई स्क्ल्पचर्स वर्ल्ड कप की थीम पर बनाए गए हैं, जबकि कुछ राज्य की कला, संस्कृति, परंपरा और पर्यटन स्थलों को दर्शाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *