CUET UG 2023:सीयूईटी यूजी के लिए 16.85 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज,महिलाओं की संख्या 50% बढ़ी, यूपी, बिहार,दिल्ली सबसे आगे

Youth

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (CUET) 2023 के लिए 16.85 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए है। इनमें से 13.9 लाख ने फीस जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म भरा है। एनटीए के अनुसार, 2022 में CUET के पहले संस्करण से 4 लाख रजिस्ट्रेशन की बढ़ोतरी हुई है।

महिलाओं की संख्या 50% बढ़ी

इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 34 प्रतिशत बढ़ी है। 13.9 लाख उम्मीदवारों में से 6.51 लाख महिलाएं और 7.48 लाख पुरुष शामिल हैं। पिछले साल लगभग 4.34 लाख आवेदक महिलाएं थीं और 5.56 पुरुष थे।

कैटेगरी वाइज नामांकन भी बढ़ा

विभिन्न श्रेणियों में, एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों की संख्या में 2022 में 58,881 से 2023 में 95,119 तक बढ़ोतरी हुई है। अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 1,40,307 छात्रों ने सीयूईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में 4,61,022 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जो 45.2 प्रतिशत की वृद्धि है। ओपन कैटेगरी में 6,42,443 रजिस्ट्रेशन हुए जो 39.6 प्रतिशत की वृद्धि है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 60,611 रजिस्ट्रेशन हुए, जो 20.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

रजिस्ट्रेशन में ये राज्य आगे

रजिस्ट्रेशन की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार टॉप पर हैं। जम्मू-कश्मीर से एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है।

सीयूईटी यूजी परीक्षा का महत्व

सीयूईटी-यूजी स्कोर का उपयोग बीए, बी.कॉम और बी.एससी समेत विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग कई अन्य प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए भी होता है जैसे इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री बीबीए एलएलबी, बी. वोक, बी. डेस, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, इंटीग्रेटेड बी. एससी.-एम.एससी या एकीकृत बीए-एमए आदि में।