Afganistan Blast: उत्तरी अफगानिस्तान में धमाका, 16 की मौत, कई लोग जख्मी

Front-Page International Trending

New Delhi :

अफगानिस्तान (Afghanistan) से बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के उत्तरी शहर ऐबक में एक मदरसे में बुधवार (30 नवंबर, 2022) को हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। समांगन प्रांतीय राजधानी के एक अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को बताया, “ये सभी बच्चे और आम लोग हैं।”

वहीं टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, समांगन के ऐबक (Aybak) शहर के जहदिया मदरसे (Madrassa) में दोपहर की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपराधियों की पहचान करने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *