जयपुर:-राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी बुधवार कोआईएएस बन गए हैं। डीओपीटी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। आईएएस अधिकारियों की कमी से जूझ रही गहलोत सरकार को भी 16 प्रमोटी आईएस मिलने से राहत मिली है। 16 आईएएस मिलने के बाद राजस्थान में आईएएस की संख्या अब 265 पहुंच गई है। वहीं आरएएस से आईएएस सेवा में प्रमोशन को लेकर 13 जून को यूपीएससी की बैठक हुई थी जिसमें मुख्य सचिव उषा शर्मा, एसीएस वीनू गुप्ता और कार्मिक विभाग प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने चर्चा करके सूची यूपीएससी को सौंपी थी, जिसके बाद अब डीओपीटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह 16 आरएएस बने आईएएस
जो 16 आरएएस अधिकारी आईएएस बने हैं उनमें 1996 बैच की प्रियंका गोस्वामी, जगजीत मोंगा, रामनिवास मेहता, अरुण गर्ग, राजेंद्र वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नोई, हर्ष सावन सुखा, आशुतोष गुप्ता हैं। इसके अलावा 1997 बैच के बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमान ढाका, बचनेश अग्रवाल और वासुदेव मालावत हैं।
गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक 29 जून को
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार 29 जून को शाम 5 बजे अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। कैबिनेट और राज्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं जो मंत्री जयपुर से बाहर हैं वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे। हालांकि मंत्रिपरिषद की बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया, गुरुवार दोपहर बाद ही एजेंडा जारी होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि 6 से ज्यादा विभागों के करीब 15 प्रस्तावों पर मंत्रि परिषद की बैठक में चर्चा होगी और उन पर मुहर लगेगी।
इधर दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में नए जिलो को लेकर हुए विवादों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा महंगाई राहत शिविरों को भी 2 माह समय हो चुका है। ऐसे में महंगाई शिविरों आगे जारी रखने को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।