सिटी पार्क में 9 मार्च से 20 रुपए प्रवेश शुल्क;पौधों को नुकसान पहुंचाया तो 1000 रुपए जुर्माना

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-मानसरोवर सिटी पार्क में 9 मार्च से लोगों को प्रवेश शुल्क देना होगा। राजस्थान आवासन मंडल ने प्रवेश शुल्क की दर 20 रुपए रखी है। हालांकि सुबह 6 से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर को कोई शुल्क नहीं देना होगा, उन्हें फ्री में प्रवेश मिलेगा। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। वहीं प्रतिदिन घूमने वालों के लिए 999 रुपए प्रतिवर्ष में में पास की सुविधा भी मिलेगी।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में प्रतिदिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे हैं। पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है। बेहतर प्रबंधन के लिए 9 मार्च से आने वाले प्रत्येक आगंतुक को 20 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा।

चुकाना होगा पार्किंग शुल्क
आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। टू व्हीलर के लिए (अधिकतम 3 घंटे) 20 रूपए व फोर व्हीलर (अधिकतम 3 घंटे) 50 पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी तरह 10 हजार रुपए प्रतिदिन प्री वेडिंग शूट तथा 50 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से फिल्म या सीरियल की शूटिंग भी की जा सकती है।

पार्क में गंदगी फैलाने पर देना होगा जुर्माना
आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। पार्क में लगे स्क्लप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, बिजली के उपकरण छेड़ने या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर हर बार 1 हजार रुपए तथा पार्क में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन या गंदगी फैलाने या फूल तोड़ने पर हर बार 50 रुपए का दंडात्मक शुल्क वसूल किया जाएगा।

आमजन से सहयोग की अपील
आयुक्त ने आमजन से पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में मंडल की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जितना अधिक खूबसूरत और आकर्षक सिटी पार्क रहेगा, उतना ही आमजन को पार्क में घूमने और गुणवत्तायुक्त समय बिताने में आनंद आएगा।