मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे,अलवर मथुरा के बीच रेल मार्ग बाधित;कई ट्रेनें रद्द

Rajasthan Rajasthan-Others

अलवर:-अलवर शहर के मथुरा ट्रैक पर बने अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे मथुरा ट्रैक पर पटरी से उतर गए, जिससे मथुरा अलवर ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. इस घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं कि आखिर में यह मालगाड़ी पटरी से कैसे उतरी. अलवर-मथुरा रेलवे लाइन को सुचारू करने के लिए बचाव और राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.

मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनें रद्द 

मथुरा ट्रैक बाधित होने के कारण आज (21 जुलाई) डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले मेले में जाने वाले लाखों से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. हालांकि, सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. ट्रैक को सुचारू करने के प्रयास किया जा रहा है. मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे अलवर के रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री परेशान हैं.

अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर अलवर स्टेशन और मॉल गोदाम के बीच मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए
अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर अलवर स्टेशन और मॉल गोदाम के बीच मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. 

अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था

जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर ही पटरी से उतर गई. यह गुड्स स्टेशन मथुरा ट्रैक पर बना हुआ है. इस ट्रेन को रेवाड़ी जाना था. अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था, उससे पहले ही यह ट्रेन उतर गई. इसकी सूचना जैसे मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे. तकनीकी कार्मचारी इस ट्रैक को नॉर्मल करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है, इसे जल्द से जल्द शीघ्र सुचारू किया जाएगा.

अलवर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान 

गोवर्धन में आज (21 जुलाई) गुरु पूर्णिमा पर लाखों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. रेलवे प्रशासन ने अलवर से मथुरा के लिए स्पेशल मेला ट्रेन चलाई है, जिसके कारण अलवर रेलवे स्टेशन पर  हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. इस ट्रैक के बाधित होने से जयपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन को रद्द करने की बात सामने आई है. एक मेला स्पेशल ट्रेन को अलवर में  रोका गया है. बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे के अधिकारी मौके पर तैनात हैं. इस पटरी पर से दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ है. इस ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियां यथावत चल रही हैं.