धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट:स्टेडियम की आउटफील्ड तैयार नहीं होने के कारण BCCI ने लिया फैसला

Front-Page Sports

नई दिल्ली:-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हो गया है। एक मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला की जगह इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI के मुताबिक ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम की ऑउटफिल्ड तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है। BCCI के क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट में ऑउटफिल्ड तैयार नहीं होने के वजह से वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार हो हो गई थी, लेकिन नया वेन्यू तय नहीं हुआ था।

आल्टफील्ड तैयार नहीं
नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई। उसके बाद यहां नए सिरे से आल्टफील्ड में घास लगाई गई लेकिन मौसम की वजह से यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे हालात में इंटरनेशनल मैच कराने की सूरत में क्रिकेटरों के चोटिल होने के चांस बढ़ जाते हैं। इस कारण वेन्यू को शिफ्ट किया गया।

होलकर स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच हुए
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच हुए है। पहल टेस्ट 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। वहीं दूसरा टेस्ट भारत और बांग्लादेश के कीच 2019 में हुआ था। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।

6 साल पहले खेला गया था धर्मशाला में इकलौता टेस्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोएिशन के मैदान पर इकलौता टेस्ट मैच वर्ष 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला गया था। यहां हुए आखिरी इंटरनेशनल मैच की बात करें तो भारत ने फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच इसी मैदान पर खेले गए थे।

दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार
दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार HPCA स्टेडियम में अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है। यह टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। लेकिन स्टेडियम में वनडे और टी-20 मैच नियमित रूप से आयोजित हुए हैं। दरअसल, HPCA ने स्थानीय मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी आउटफील्ड को फिर से तैयार करने की योजना बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *