अहमदाबाद : AC और सिलेंडर ब्लास्ट से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

National News

अहमदाबाद : गुजरात में दो अलग अलग हादसों में दो साल के बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसों में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश के अहमदाबाद जिले में एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने के बाद आग लग गई। इसकी चपेट में आने से 45 साल के शख्स और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना वड़ोदरा जिले में दीवालीपुरा क्षेत्र में एक घर में आग लग गई। जहां पर गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में दो महिलाओं की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वड़ोदरा में सिलेंडर फटने से 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल


वड़ोदरा जिले में दीवालीपुरा क्षेत्र के देव नगर सोसाइटी की बिल्डिंग में एक घर में अचानक आग लग गई। इससे गैस सिलिंडर फटने से लगी दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। आग में झुलसे सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुचीं थी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण 12 घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

बंद घर में AC ब्लास्ट, पिता और बच्चे की मौत


अहमदाबाद जिले के निकोल इलाके में एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने के बाद आग लग गई। इसकी चपेट में आने से 45 साल के आदमी और उनके बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शैलेश पटेल (45) और उनके बेटे प्रयांश पटेल (2) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एसी में ब्लास्ट के साथ तेज आवाज हुई जहां विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई। फिर यह आग पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *