जयपुर से 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स होगी शुरू, बैंकॉक, दुबई के लिए जाएगी डेली फ्लाइट

Business Jaipur National News Rajasthan

एक महीने बाद विंटर सीजन शुरू होने से राजस्थान में ट्यूरिस्ट का मूवमेंट बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपना विंटर शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में 3 एयर लाइन्स कंपनियों ने 4 देशों में नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। अगर विंटर सीजन में ये फ्लाइट्स शुरू होती है तो जयपुर से मलेशिया और कतर देश के लिए सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी जयपुर से दुबई, शारजहां, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स जा रही है। दुबई, शारजहां और मस्कट के लिए डेली फ्लाइट है, जबकि बैंकॉक के लिए सप्ताह में 4 दिन। अब तीन एयरलाइन्स कंपनियों ने 4 और नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसे सर्दियों के सीजन में शुरू की जाएगी। हालांकि कंपनियों ने अभी उड़ान की डेट घोषित नहीं की है, लेकिन संभावना है कि दीपावली बाद से इन फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

सीधे मिलेगी दोहा से कनेक्टिविटी
वर्तमान में राजस्थान के शेखावाटी समेत कई हिस्सों से लोग रोजगार के लिए दुबई, शारजहां, मस्कट और दोहा जाते है। दोहा के लिए इन लोगों को दुबई या शारजहां से फ्लाइट बदलनी पड़ती है। ऐसे में अब जयपुर से ही सीधे दोहा के लिए फ्लाइट शुरू होने से लोगों को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *