पिछले 24 घंटों में भारत के लिए 4 ओलंपिक कोटा

Front-Page Sports


आज बलराज पंवार ने भारत के लिए रोइंग में ओलंपिक कोटा हासिल किया। बलराज ने पुरुष एकल स्कल्स में ओलंपिक कोटा हासिल किया है। उन्होंने 7:01:27 के अच्छे समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। रोइंग में भारत के लिए यह पहला कोटा है।

इससे पहले कल भारतीय महिला पहलवानों ने बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान 3 ओलंपिक कोटा हासिल किए। विनेश फोगट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (76 किग्रा) ने अपने अपने वर्ग में सभी मैच जीतकर ओलिपिंक्स का टिकट कटाया। इसके साथ ही अब तक 4 भारतीय महिला पहलवानों को ओलंपिक कोटा मिल गया है।
पुरुषों की तरफ से अब तक किसी भी भारतीय पुरुष पहलवान को ओलंपिक कोटा नहीं मिला है। अमन सेहरावत ओलंपिक कोटा हासिल करने से केवल 1 जीत दूर थे, लेकिन अंतिम क्वालीफिकेशन राउंड में हार गए। भारतीय पुरुषों के पास अगले महीने बाकू में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में कोटा हासिल करने का आखिरी मौका होगा।