जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के मासूम का अपहरण,प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

Jaipur Rajasthan

जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने बच्चा चोरी की साजिश 8 महीने पहले ही रच ली थी और दो बार रेलवे स्टेशन की रेकी भी की थी।

धुलंडी के दिन दोनों मजदूरी से छुट्टी लेकर दोपहर 3 बजे स्टेशन पहुंचे और पूरा दिन मौके की तलाश में वहां डटे रहे। रात करीब 10:30 बजे उनकी नजर बुकिंग विंडो के पास बैठे तीन बच्चों पर पड़ी। आरोपी महिला जीविका ने टॉफी का लालच देकर एक बच्चे को बुलाया और उसे गोद में उठाकर बाहर ले गई। आरोपी सुंदर कश्यप बाहर निगरानी करता रहा।

बच्चे को लेकर दोनों ने रास्ता बदलते हुए गलियों से होते हुए नारायण सिंह सर्किल पहुंचे और वहां से बस पकड़ी। दोनों उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से महुवा (दौसा) पहुंचे और फिर अलवर के खड़ेली गांव में सुंदर की बहन के बंद घर में छिप गए।

पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महुवा और अलवर में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। जीआरपी एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।