शोर-शराबे के बीच विधानसभा में 5 विधेयक पारित,कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,भाजपा विधायक मदन दिलावर नहीं हुए बहाल

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान विधानसभा में शोर-शराबे के बीच 5 विधेयक पारित किए गए। प्रतिपक्ष नारेबाजी कर शोर-शराबे करता रहा। वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच ही राजस्थान राज्य कृषक राहत आयोग विधेयक 2023, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर 2023, राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक 2023 सहित सभी  विधेयक में पारित कर दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्रवाई पूरी होने के साथ ही पंद्रहवीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ भाजपा विधायक मदन दिलावर के निलंबन को समाप्त कराने में सक्षम नहीं हो पाए। उन्होंने  शून्य काल में मामला जरूर उठाया लेकिन वह विधानसभा को पूर्ण तरह बाधित नहीं कर पाए। विधानसभा अध्यक्ष  डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच ही विधानसभा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन दिखाया और उसके अनुरूप ही सदन में विधायक रखकर शोर-शराबे के बीच ही उन्हें पारित कर दिया गया।  कहने को तो विधेयक पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के  विधायक नारायण बेनीवाल और कांग्रेस के जगदीश चंद्र के साथ ही माकपा के बलराम पूनिया से चर्चा करा दी। विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया। विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आकर शोर-शराबा और नारेबाजी करते रहे। 

वहीं दूसरी ओर विधानसभा की कार्यवाही शोर-शराबे पूरी हो गई। इससे पूर्व विधानसभा की कार्रवाई दो बार स्थगित भी की गई।