नसीराबाद में बंद पड़ी माईनस में भरे पानी में डूबने से 6 जनों की मौत
अजमेर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक ने नसीराबाद पहुंच कर ली मामले की जानकारी
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर जताया शोक
नसीराबाद (अजमेर)सदर थाना इलाके के ब्यावर मार्ग पर बीड़ा वाली माता मंदिर के निकट बंद पड़ी पुरानी माईनस में भरे पानी मे डूबने से 6 जनों की मौत हो गई जिससे कि क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । जानकारी के अनुसार माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी के शव नाडी से निकलवाकर नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाये । जानकारी के अनुसार नंदा जी की ढाणी में नवरात्रि पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी माता की प्रतिमा को नंदा जी की ढाणी से विसर्जन के लिए लेकर नाड़ी पहुंचे थे विसर्जन के दौरान हादसा हो गया । अचानक हुए दर्दनाक हादसे के चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर सदर थाना सीआई हेमराज सिंह नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगड सहित उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता व नायब तहसीलदार राकेश कुमार अस्पताल की मोर्चरी पहुचे । अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने नसीराबाद अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली । मौके पर कुछ लोगों ने एक और युवक की नाडी में डूबने की आशंका जताई जिस पर अजमेर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और अजमेर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया । टीम ने माइंस में भरे पानी की नाडी में से एक और युवक का शव निकाला जिससे मृतकों की संख्या छह हो गईं । उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि मृतकों में जो भी चिरंजीव बीमा योजना से जुड़े होंगे उनको पांच लाख रुपये के मुआवजा दिलवाया जाएगा । सदर थाना पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम पवन पुत्र मोहन नंदा जी की ढाणी नांदला , राहुल पुत्र छीतरमल नंदा जी की ढाणी नांदला, राहुल पुत्र कैलाश नंदा जी की ढाणी नांदला, लक्की पुत्र शंकर गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद, गजेंद्र पुत्र बाबूलाल गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद, शंकर पुत्र बाबूलाल नंदा जी की ढाणी हैं सदर थाना पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये .