जयपुर की फैक्ट्री में आग लगने से 5 की मौत:बॉयलर फटने से जिंदा जल गए काम कर रहे लोग,2 गंभीर झुलसे

Breaking-News Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर के पास बस्सी की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग घायल हैं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है। यह आग बॉयलर फटने के कारण लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके दौरान आसपास काम करने वाले पांच लोग सीधे बॉयलर के संपर्क में आए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार मची हुई थी

झुलसे कालूराम के छोटे भाई राजकुमार ने बताया कि हमारे पास फैक्ट्री से कॉल आया- आपके भाई जिस फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, वहां आग लग गई है। अपने परिजन को आकर ढूंढ लीजिए। जब हम वहां गए तो हर जगह चीख पुकार मची थी।

अंदर तो पता नहीं क्या हुआ?

घायलों के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया- मौके पर 5 लोग हमारी आंखों के सामने झुलसे हुए थे। अंदर तो पता नहीं क्या हुआ? जो हमारे सामने झुलस रहे थे, उन्हें एसएमएस अस्पताल लेकर आए हैं। इनके हाथ-पैर सभी जल गए हैं। पूरा शरीर ही झुलस गया है।

95 प्रतिशत तक झुलसे लोग

बर्न वार्ड यूनिट के हेड डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया एसएमएस हॉस्पिटल में अभी दो पेशेंट एडमिट हुए हैं। जिनमें मनोहर गुर्जर 95 प्रतिशत झुलस चुका है। वहीं कालूराम 65 प्रतिशत झुलस गए हैं। उनका इलाज शुरू किया जा चुका है।

धमाके के बाद इधर-उधर भागने लगे लोग

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी मुकेश देव ने बताया कि बॉयलर फटने से धमाके की आवाज आई। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान बॉयलर की चपेट में आने वाले पांच-सात लोग बाहर दौड़ते हुए दिखाई दिए। जो चिल्लाने लगे, अंदर कई लोग आग की चपेट में हैं। इसके बाद बाहर से लोगों को बुलाया गया।

मरने वालों की नहीं हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने मौके पर फैक्ट्री मालिक को बुलाया है। शव बुरी तरह से जल चुके हैं। घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 40 लोग मौजूद थे।