Himachal Political Crisis : क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस विधायक अयोग्य

Front-Page Politics

Shimla : राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद हिमाचल पॉलिटिक्स में हलचल तेज हो गई है। धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और बागी विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों में झड़प हो गई।

उधर, पूर्व सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह ने विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया की सस्पेंशन की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये फैसला हाईकमान को लेना था।

अब थोड़ी देर में कांग्रेस ऑब्जर्वर्स और नेता सीएम सुक्खू के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें विधायकों के सस्पेंशन के अलावा कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों से कहा है कि वे शिमला में ही रुके रहें। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अयोग्य ठहराए गए विधायक जाहिर तौर पर हमारे होंगे। अगर प्रतिभा सिंह भाजपा में आती हैं तो उनका स्वागत है।