गुजरात में सड़क हादसे में 6 की मौत,35 जख्मी:ड्राइवर रील बना रहा था,टोकने पर भी नहीं माना,अब फरार

Front-Page National

गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए। 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

हादसा अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर उस वक्त हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर घाटी की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। घायलों को पालनपुर और अंबाजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक यात्री ने बताया कि घाट पर बस चढ़ाते समय ड्राइवर मोबाइल से रील बना रहा था। हम लोगों ने उसे मना भी किया था, इसके बावजूद इसके वह रील बनाने में मशगूल रहा। इसी दौरान बस घाट पर हनुमान मंदिर के पास रेलिंग से टकराकर पलट गई। ड्राइवर मौके से भाग गया था।

ड्राइवर के नशे में होने की आशंका

कुछ यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण वह हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस यदि उसे जल्द पकड़कर मेडिकल टेस्ट करवाए, तो पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। इस संबंध में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंबाजी मंदिर से लौट रही थी बस

बस में सवार सभी लोग अंबाजी मंदिर से दर्शन करके दांता शहर लौट रहे थे। हादसे का शिकार ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के निवासी थे। हादसे की खबर सुनते ही पास के एक गांव से लोग घायलों की मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने निजी वाहनों से घायलों को अंबाजी के अस्पताल में भर्ती कराया।

मंदिर के सालाना कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग

महुधा तालुका के महिसा गांव के निवासी राजेशभाई रोहित ने बताया कि हर साल नवरात्रि के दौरान हमारे आसपास के गांव के लोग अंबाजी मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस बार भी रविवार (6 अक्टूबर) की शाम को हमारे महिसा गांव से 15 और कठलाल गांव से लगभग 20 लोग अंबाजी मंदिर गए थे। 7 अक्टूबर की सुबह, जब ये सभी लोग घर लौट रहे थे, तब वे हादसे का शिकार हो गए।