सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 की मौत:जैसलमेर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर बोलेरो के परखच्चे उड़े, एक घायल जोधपुर रेफर

Jodhpur Rajasthan

फलोदी (जोधपुर):-बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर (NH-11) हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बोलेरो कार सवार 7 लोगों में से 6 की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे। बोलेरो कार रामदेवरा से फलोदी की ओर आ रही थी।

फलोदी थाना इंचार्ज ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खारा गांव से 2 KM आगे फलोदी कस्बे के पास बोलेरो कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पुरुष व एक महिला को जोधपुर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। इनमें से महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर घायल व्यक्ति का जोधपुर में इलाज जारी है।

हादसे में मारे गए लोग फलोदी कस्बे की जुनेजा ढाणी के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सोमवार को फलोदी से जैसलमेर के बांधेवा (पोकरण) गए थे। बांधेवा गांव में इन लोगों का एक रिश्तेदार हज यात्रा पर जा रहा था। उसी से मिलकर मंगलवार को लौट रहे थे।

बोलेरो में सवार होकर शायर खां (66) पुत्र सुमान खां, अलादीन (60) पुत्र इस्माइल खां, खातून (50) पत्नी अब्दुल रहीम, इनिया (40) पत्नी अजरूद्दीन, एमना (72) पत्नी जानू खां, सरीना (56) पत्नी निजामुद्दीन और अब्बे खां बांधेवा से मंगलवार को फलोदी जुनेजा की ढाणी लौट रहे थे।

मंगलवार दोपहर 2 बजे फलोदी के पास ही बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अब्बे खां उर्फ अब्दुल रहीम को छोड़कर बाकी 6 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं हैं। अब्बे खां की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जोधपुर जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट मूलाराम खोजा और जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को राजकीय जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया। 7 में से 5 को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल अब्बे खां व एक महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मरने वाली 4 महिलाओं (इनिया, एमना, सरीफा, खातून) में से दो एमना व सरीफा सगी बहनें थीं। मृतक अलादीन का सगा भाई अब्बे खां घायल है। अब्बे खां की पत्नी खातून थी जबकि इनिया अलादीन की पुत्रवधु थी।

शायर खां अलादीन का चचेरा भाई था।

हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह बोलेरो कार में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया। हादसे की सूचना जुनेजा ढाणी पहुंची तो चीख पुकार मच गई। लोग फलोदी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पर जुटने लगे। एसपी विनीत कुमार बंसल, कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, फलोदी नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, डिप्टी चेयरमैन सलीम नागौरी भी फलोदी हॉस्पिटल पहुंचे।