जोधपुर।1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वाच्च शौर्य व वीरता का प्रदर्शन करते हुए बलिदान देने वाले परमवीर मेजर शैतान सिंह के 60 वें बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः पावटा स्थित परमवीर सर्कल पर उनकी प्रतिमा के समक्ष गरिमामय राजकीय व सैन्य श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में जिला प्रशासन, सैन्य, पुलिस व पूर्व सैन्य अधिकारी, गौरव सैनानी नागरिक व चौपासनी विद्यालय के छात्रों ने पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
प्रशासन की ओर से समारोह में सम्भागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, आर्मी कोर साउथ कमाण्ड से बिग्रेडियर सुरेश भांबू, जीओसी 12 कोर से बिग्रेडियर डीएस कश्यप, ऑल रैंकस व मिलेट्री स्टेशन परिवार की ओर से बिग्रेडियर एच.एस.राठौड़, कुमाऊ, नागा व कुमाऊ स्काउट्स की ओर से लेफिटनेट कर्नल आदित्य, परमवीर मेजर शैतानसिंह के पुत्र नरपतसिंह भाटी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत व एओसी एयरफोर्स के प्रतिनिधि व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(यातायात) चैनसिंह महेचा एवं मेजर जनरल शेरसिंह व कर्नल लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने पुष्प चक्र अर्पित कर परमवीर को श्रृद्धांजलि दी।
समारोह में चौपासनी शिक्षा समिति के सचिव मानसिंह पाल, कर्नल देवपालसिंह राठौड़, कर्नल पृथ्वीसिंह भाटी, मेजर मनोहरसिंह कोरणा, कर्नल उदयसिंह राठौड़, कर्नल बीएस भाटी, बिशनसिंह सोढा, कैप्टन उदयसिंह, डीवाईएसपी कल्याणसिंह राठौड़, उम्मेदसिंह राठौड़, कैप्टन आरसी सिंह, हमीरसिंह सोढा, देवीसिंह चाडी, अमरसिंह, कैप्टन शिवमंगल सिंह भाटी, जालमसिंह, दलपतसिंह इन्द्रोका, शिवमंगल सिंह, राजेन्द्रसिंह लीलिया, मनोहरसिंह टालनपुर, रतनसिंह चाम्पावत, रणजीतसिंह ज्याणी, मेघसिंह उदावत, मानसिंह मेड़तिया, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कैलाशचन्द शर्मा, नारायणराम चौधरी, स्वरुपसिंह, कोजाराम व दलपतसिंह, पप्पूराम व अशोक ने पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
चौपासनी विद्यालय के केसरिया साफा बांध कर आये 26 विद्यार्थियों ने अपने परमवीर पूर्व छात्र को चौपासनी शिक्षा समिति के सचिव मानसिंह पाल के निर्देशन में उप प्राचार्य अर्जुनसिंह व शारीरिक शिक्षक पुष्पेन्द्रसिंह के साथ आकर पुष्पांजलि अर्पित की। ट्रेफिक व्यवस्था अतिरिक्त आयुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा के निर्देशन में यातायात निरीक्षक साहिबसिंह ने सम्भाली।
इससे पूर्व कर्नल रतनदीप खां के निर्देशन में 1 मैकेनाइज्ड इंफेन्ट्री बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर व सशस्त्र सलामी देकर परमवीर को सम्मान दिया।