अजमेर:-महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एव शांति अहिंसा निदेशालय विभाग द्वारा एक दिवसीय कौमी एकता प्रोग्राम टोंक जिले में आयोजित हुआ। जिसमें अजमेर जिले के गांधी दर्शन परीक्षार्थियों ने सम्मेलन में भाग लिया वहां अगस्त क्रांति सत्ता के तहत भारत जोड़ो आंदोलन कौमी एकता के संबंध में एक दिवसीय शिविर का रखा गया।
अजमेर के जिला संयोजक पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं युवा सह संयोजक काग्रेस के कद्वावर राजनेता शक्ति प्रताप सिंह ने अजमेर के गांधी दर्शन के 65 सदस्यों को रवाना किया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक हेमराज खारोलिया ने बताया कि कौमी एकता दिवस पर जिस तरह हमारे देश में आज हिंदू मुस्लिम समुदायों की खाई बढ़ती जा रही है देश में नफरत की दीवार बनती जा रही हे किस तरह देश में धर्म के नाम पर आमजन को विरोध उत्पन किया जा रहा है। आज हमें एक होकर इस नफरत के बजार में मोहबत की दुकान खोलनी होगी हम सब को फिर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का एकता का नारा देना होगा और कौमी एकता स्थापित करनी होगी।
अजमेर जिले से विजयलक्ष्मी पारीक, अशोक सुखरिया,धर्मेंद्र चौहान रवि दगदी ,राहुल पवार ,संगीता बंजारा ,धर्मेंद्र टाक, राजेंद्र टाक ,छोटू लाल , मोहमद तकि, गुणवंत सेन, शिवकरण सेन,बालकिशन,गोपाल मालाकर,हीरालाल, जितेंद्र सिंह राठौड़, कानाराम गुर्जर, रंजीत सिंह , महेंद्र गुजर, फैयाज खान,आदि कई गांधी दर्शन समिति के सदस्य शामिल हुए।