भरतपुर जिले में पांचवे राउंड तक 67.26% मतदान:कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में पुलिस और लोगों के बीच झड़प,विधायक जाहिदा के बेटे के साथियों ने पुलिस पर पत्थराव किया

Bharatpur Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023 Rajasthan-Others

भरतपुर:-भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीट में पर मतदान सुबह 7 बजे जारी है। भरतपुर, कामां, नदबई, वैर, डीग-कुम्हेर, बयाना और नगर विधानसभा सीट पर 73 प्रत्याशी आमने-सामने है। पोलिंग बूथों के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस जाब्ता भी मौजूद है। भरतपुर के बयाना विधानसभा के नयाबास गांव में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। इसलिए गांव में दोपहर 12 बजे से वोटिंग शुरू हुई। जब मतदान बहिष्कार का पता प्रशासन को लगा तो, नायाब तहसीलदार ममता चौधरी घर-घर पहुंची और लोगों से वोट डालने के लिए समझाइश की, जिसके बाद लोग वोट डालने को राजी हुए। ग्रामीणों में परिसीमन का विरोध है। जनवरी 2020 में ग्राम पंचायत चुनाव से पहले परिसीमन हुआ था। जिसमें नयाबास गांव को ब्रह्मवाद ग्राम पंचायत से हटाकर 8 किलोमीटर दूर की पुरावई खेड़ा ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया था। वहीं भरतपुर जिले की कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। विधायक जाहिदा खान के बेटे साजिद खान सांवलेर बूथ पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और साजिद खान के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने साजिद खान के समर्थकों पर लाठियां बरसाई और साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। साजिद के खान के साथियों ने पुलिस पर पथराव भी किया।