राजस्थान में आज से मां वाउचर योजना की शुरुआत हुई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में दो प्रेग्नेंट महिलाओं सोनोग्राफी जांच के फ्री कूपन देकर इसकी शुरुआत की। इस राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम में जयपुर में पोस्टेड होने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी का लेटर सीएम भजनलाल देंगे। वहीं, जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। एक साथ करीब 8 हज़ार युवाओं लेटर मिलेंगे।
इससे पहले सीएम ने महिला स्वयं सहायता समूह ही स्टॉल्स भी देखीं। आज के कार्यक्रम में सीएम करीब 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। वहीं, पीएम आवास योजना में तैयार 31 हजार घरों को भी लाभार्थियों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा करीब 1 लाख 45 हजार नए आवास स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।