जयपुर:-आज दिनांक 21 जून, 2023 को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग मित्र समूह, मंगलम आनंदा द्वारा विशेष सत्र का आयोजन प्रातः 6 बजे से 7.15 तक किया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री चंद्र कांत जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योग मित्र समूह की स्थापना उत्तरोत्तर प्रगति एवं वर्तमान में इसकी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत योगाचार्य श्री महेंद्र सिंह जी ने वर्तमान में योग के उपयोगिता बताने के अतिरिक्त लगभग 45 मिनिट विभिन्न यौगिक क्रियाएं एवं प्राणायाम कराए।
इस कार्यक्रम में बडी संख्या में आनंदा वासियों ने जिसमे वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं एवं युवक/ युवातियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
श्री चन्द्र कांत जैन जी एवं श्रीमती संगीता अग्रवाल जी को उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
अंत में श्रीमती सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का धन्यवाद प्रषित किया।
इस समारोह के सफल संचालन में श्री गौरी शंकर गुप्ता जी श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल जी, श्री मुनीश भार्गव जी, श्री सुशील कुमार कटारा जी, श्री सुभाष चौधरी जी, श्री चंद्र कांत जैन एवं श्री डी डी शर्मा सहित योग मित्र समूह के सभी साथियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के योजना बनाने में श्री आशु माथुर जी एवं श्री अतुल पाटनी के विशेष भूमिका रही।श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल जी ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को ड्राई फ्रूट के पैकेट एवं शीतल पेय भेंट किया गया।
योग दिवस के फोटोज़….