कोटा 8 अक्टूबर हाडोती क्षेत्र में बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द, मूंग, व धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए पीड़ित किसानों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की
शुक्रवार से ही हाडोती क्षेत्र में भारी मानसून से आई बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है पीड़ित किसानों ने बताया कि इस समय सोयाबीन, उड़द, व मूंग, की फसल की कटाई चल रही है वहीं धान अभी खेत में खड़ा हुआ है बारिश से यह फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में हुई तबाही के बाद पीड़ित किसान ललित तिवारी लुहावद व देवकरण पटेल देव खेड़ली बताया कि उनकी सोयाबीन की फसल कट चुकी थी हवाई समय पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है इसी तरह हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है इसके अलावा बूंदी झालावाड़ वह बारा जिले में भी भारी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है खेतों में खड़ा धान तेज बारिश व हवा से जमीन पर लेट चुका है इस समय धान में बालियां आई हुई है जो तेज बारिश से नष्ट हो चुकी है सरपंच संघ राजस्थान मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान वह सरपंच संजीदा पठान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हुए नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है