जयपुर:-फाल्गुन महिना और आराध्य गोविंददेवजी का दरबार, 4 दिन में करीब 400 कलाकार फाग के रंग बिखरेंगे। फाग की प्रस्तुति से कलाकार गोविंद को रिझाएंगे, वहीं बरसाने की लट्ठमार होली भी साकार होगी। इस बीच गोविंद के दरबार में सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल भी देखने को मिलेगी। 27 फरवरी से होली की धमाल के बीच फागोत्सव का उल्लास परवान पर चढ़ेगा।
मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि फागोत्सव में 27 फरवरी से 2 मार्च तक होलिकोत्सव मनाया जाएगा, इसमें ठाकुरजी के समक्ष फाग के रंग बिखरेंगे, होली के गीतों की धमाल नजर आएगी। कलाकार सत्संग भवन में नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देंगे। भजन गायक फाल्गुनी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरंगे, वहीं नर्तक-नृत्यांगना कथक, कालबेलिया, चरी सहित अन्य शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक नृत्य के माध्यम से भावाभिव्यक्ति देंगे। कार्यक्रम संयोजक गौरव धामानी ने बताया कि चार दिवसीय होलिकोत्सव में करीब 400 कलाकार भजनों और नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। ठाकुरजी के दरबार में हिंदू , मुस्लिम और जैन समुदाय के कलाकार अपनी धार्मिक प्रस्तुतियों से सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करेंगे। इस बीच 2 मार्च को बरसाने की लट्ठमार होली साकार होगी, अविनाश शर्मा के निर्देशन में करीब 60 कलाकार लट्ठमार होली को साकार करेंगे।
होलिकोत्सव में ये प्रमुख कलाकार देंगे प्रस्तुति
जगदीश शर्मा, कुंजबिहारी जाजू, शालिनी गुप्ता, कृष्ण दास वृंदावन, गायत्री शर्मा, नवीन शर्मा, कुमार नरेंद्र, शशि भट्ट, आलोक भट्ट, मोहन बालोदिया, गोपाल सिंह राठौड़, पूजा राठौड़, माही राठौड़, दीपक माथुर, गौरव-दीपशिखा जैन, ईश्वर दत्त माथुर, भानु राव, गिर्राज बालोदिया, कमल कांत कौशिक, परवीर मिर्जा, राधा वल्लभ,समंदर खान, संजय रायजादा, मंजू शर्मा , शिल्पी मिश्रा शामिल है। कार्यक्रम संचालक संजय रायजादा व मंजू शर्मा करेंगे।
ये बिखेरेंगे नृत्य की छटा
पद्मश्री गुलाबो, अविनाश शर्मा, स्वाति गर्ग, रेखा सैनी, सुधाकर रूप सिंह, मनीषा गुलियानी, अदिति सोगानी, मुंगालाल, शशि सांखला, रीमा सांखला, मुकेश गंगानी, श्वेता गर्ग, चेतन जबड़ा, संगीता मित्तल, वर्तिका तिवारी, अंजू माथुर, सोहन तंवर, रिचा गुप्ता, घनश्याम गंगानी, हरीश गंगानी, राजेंद्र राव, अंकित पारीक, तरूणा जांगिड़, कौशलकांत, माधुरी, बबलू दयाशंकर, ज्योति भारती गोस्वामी,अनुराग शर्मा, मंजरी महाजन, प्रेरणा श्रीमाली, रूप सिंह, कुंदन, रेखा ठाकर, संगीता मित्तल आदि कलाकार गोविंददेवजी के दरबार में अपनी प्रस्तुति से ठाकुरजी को रिझाएंगे I
पुष्प फागोत्सव में होगी भजनों की अमृत वर्षा
मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि पुष्प फागोत्सव का कार्यक्रम 3 व 4 मार्च को होगा। भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। कलाकार फाल्गुनी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।
होली पद अनुष्ठान 5 मार्च को
फागोत्सव में 5 मार्च को होली पद का विशेष कार्यक्रम होगा। कोलकाता के मालीराम शास्त्री दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखरेंगे। भजनों के माध्यम से गोविंददेवजी को रिझाया जाएगा। इस बीच विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
6 मार्च को गुलाल होली
गोविंददेवजी मंदिर में 6 मार्च को गुलाल होली का आयोजन होगा। ठाकुरजी राधेरानी के संग होली खेलते नजर आएंगे। इस खुशी में भक्त भी होली के रंग में सराबोर होंगे। मंदिर में भक्त भी ठाकुरजी के संग होली खेलते नजर आएंगे।