कल 2 दिवसीय दौरे पर कोटा आएंगे राज्यपाल:कोटा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, विकास कार्यों का करेंगे भ्रमण

Kota Rajasthan

कोटा:-राज्यपाल कलराज मिश्र 28 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर कोटा आएंगे। राज्यपाल मंगलवार 28 फरवरी को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11 बजकर 5 मिनट पर कोटा यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे श्रीनाथपुरम के यूआईटी ऑडिटोरियम में कोटा यूनिवर्सिटी के 9वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे कोटा यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में जाएंगे। शाम को 5 बजे कोटा यूनिवर्सिटी के उद्घाटन स्थलों का दौरा करेंगे। साढ़े 5 बजे यूआईटी के सिटी पार्क का दौरा कर वापस यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।

राज्यपाल के प्रस्तावित पर्यटन स्थलों के भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटा है। आज कलेक्टर ओपी बुनकर, शहर एसपी शरद चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

1 मार्च को RTU के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) का 12वाँ दीक्षांत समारोह 1 मार्च को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। तेजपुर विश्वविद्यालय, असम के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. जैन अतिथि होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. एसडी पुरोहित ने बताया कि 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियंरिंग) विद्यार्थी प्रज्ञा महेश्वरी एवं कुलपति स्वर्ण पदक बीटेक (कम्प्यूटर साईन्स एन्ड इंजीनियरिंग) विद्यार्थी त्रिशा विश्वास को दिया जाएगा। समारोह के दौरान इस वर्ष बीआर्क 5, बीटेक 55, एमटेक 32, एमबीए 5, एमसीए 6, पीएचडी 21 पाठ्यक्रम सहित 124 डिग्रीयां भी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *