MP विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा दिन:कटौती प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस; नेता प्रतिपक्ष बोले- शिवराज सरकार ने राज्यपाल से झूठी वाहवाही कराई

National

भोपाल:-मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं। आज विधानसभा के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल के कल हुए अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। विपक्ष आज सदन में कटौती प्रस्ताव लाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी की है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार ने राज्यपाल से जाे भाषण दिलवाया, उसमें असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान किया गया। भाजपा ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया। 2007 से 2023 तक साढे़ 13 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया, लेकिन केवल 3 लाख करोड़ का निवेश अब तक मप्र की सरकार ने विधानसभा में जवाब में बताया है। राज्यपाल से शिवराज सरकार ने झूठी वाहवाही कराई है। इसकी मैं निंदा करता हूं। हमारे साथियों ने कटौती प्रस्ताव रखे हैं। सरकार की नीतियों के विरोध में हमारे साथियों ने कटौती प्रस्ताव रखे हैं। सीधी बस दुर्घटना के संबंध में हमारे साथियों ने ध्यानाकर्षण लगाए हैं। उन पर चर्चा कराने के लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।

विधानसभा अपडेट्स…

  • दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस विधायक शरद कोल ने शुरुआत में ही सतना के कोल सम्मेलन से लौट रहे आदिवासियों की असमय मौत की बात कहनी शुरू कर दी। इसके बाद स्पीकर गिरीश गौतम ने दो मिनट का मौन कराकर सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
  • दूसरे दिन का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सीएम के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्रद्धांजलि दी। शरद यादव को याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- मैं अगर विधायक बना तो इसमें शरद यादव का बड़ा योगदान है। उनके भाई ने मुझे फोन कर शरद जी की प्रतिमा गांव में लगाने के लिए कहा था। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि उनकी प्रतिमा लगाने के लिए पहल की जाए।

आज के बयान…

अलावा बोले, हमें राज्यपाल से बहुत उम्मीद थी

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने कहा, आदिवासी क्षेत्रों में किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया गया। हमें उम्मीद थी कि राज्यपाल महोदय पांचवीं और छठवीं अनुसूची के बारे में बोलेंगे, लेकिन उन्होंने अपने अभिभाषण में कुछ नहीं बोला।

सिसोदिया बोले, विपक्ष आपसी गुटबाजी में कटा हुआ है

बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा- विपक्ष खुद ही आपसी गुटबाजी में कटा हुआ है। सदन चलने नहीं देना चाहते। कल के राज्यपाल के अभिभाषण में विपक्ष चुप्पी साधे बैठा था। उनका मन भी मेजें थपथपाने का मन कर रहा था। इतना अच्छा भाषण था। कल आसंदी से पहली बार राज्यपाल के भाषण में पेसा एक्ट का जिक्र किया गया। कांग्रेस को इसी बात की तकलीफ है।

सारंग ने कहा, कमलनाथ की उपलब्धि आईफा अवार्ड कराना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, कांग्रेस का एजेंडा केवल मप्र को गर्त में डालने का है। थोड़ी भी नैतिकता है, तो कमलनाथ जी अपनी 15 महीने की सरकार का लेखाजोखा दें। उस सरकार की सिर्फ दो उपलब्धियां हैं। भाजपा की गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद करना और आईफा अवॉर्ड कराना। भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *