जयपुर:-राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आज राज्य के 14 जिलों के 17 शहरों में अपनी नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने आज धारीवाल के घर से इन योजनाओं की बुकलेट लांच की। इन योजनाओं के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए, जो 31 मार्च तक भरे जाएंगे।
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि इन सभी आवासीय स्कीम में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विला बनाकर लोगों को आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन आवासीय योजनाओं के साथ ही आज जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीन वुड शॉपिंग आर्केड व्यावसायिक योजना भी लॉन्च की गई है।
इन शहरों में लांच की है स्कीम
हाउसिंग बोर्ड ने जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288, अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के हिरण मगरी में 24, भीलवाड़ा के पटेल नगर 41, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, हनुमानगढ़ में 504, बूंदी के लाखेरी में 317, आबूरोड में 189, टोंक के निवाई में 77, चूरु में 10, धौलपुर में 45, भिंडर में 22, सलूंबर में 27, शाहपुरा में 83, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के मकानों की योजनाओं शुरू की है।
लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएग बोर्ड
अरोड़ा ने बताया हाउसिंग बोर्ड की ओर से पहली बार प्राइवेट सेक्टर की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक इंडिपेंडेंट विला और 4 बीएचके लग्जरी फ्लैट्स की योजना लाई जा रही है। इसमें गेटेड कम्युनिटी, लैंडस्केपिंग, क्लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी-बिजली की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के आवंटियों के लिए बैंकों से 90 फीसदी तक बैंक लोन दिलवाने की भी सुविधा हाउसिंग बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।