जयपुर:-फाल्गुन का महीना शुरू होने के साथ ही जयपुर में भी होली का रंग घुलने लगा है। जगह-जगह शहरों में धार्मिक स्थलों और सामाजिक संगठनों की ओर से फाग उत्सव के आयोजन किया जा रहे है।
जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में गुरुवार को फागोत्सव के तहत लट्ठमार होली का आयोजन किया गया। छोटीकाशी में बरसाना की लट्ठमार होली बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ खेली गई, जिसमें राधारानी रूपी गोपियाें ने नंदगांव के कृष्ण रूपी हुरियारों पर जमकर लाठियां बरसाई।
हंसी ठिठोली, गाली, अबीर गुलाल तथा लाठियों से खेली जाने वाली इस लट्ठमार होली का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
फाग-राग के साथ गोपियों ने गोविंददेवजी मंदिर में जमकर लट्ठमार होली खेली। सताने वाले ग्वाले बचाव में लगे रहे और पिटते भी रहे। इस पूरे आयोजन में गोपियां जीत गईं, जिन्होंने न अपना माखन-घी लुटने दिया न अपना उपहास सहन किया।
हंसी-ठिठोली के बीच उड़ते रंगों पर प्रेम की लाठी बरसी। इन लाठियों से हुरियारे अपनी ढालों की ओट में बचते हुए नजर आए। कुछ ढालों पर गोपियों की लाठियों के वार सहते हुए उछल-कूद करते नजर आए।
विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मंदिर परिसर में खेली गई। लाठियों से खेली गई होली का आनंद लेने शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु आए। इस लट्ठमार होली में 60 कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इससे पहले विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर गोविंददेवजी को रिझाया।